नुक्कड़ नाटक के द्वारा मंईयां सम्मान योजना का किया प्रचार-प्रसार
Last Updated on August 11, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। रविवार को प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पेशम में स्थित मां दुर्गा मंडप के पास जिला सूचना जनसंपर्क विभाग पीआरडी के द्वारा एक नुक्कड़ नाटक के द्वारा झारखंड सरकार के महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के बारे में महिलाओं को जागरूक एवं प्रचार-प्रसार किया गया।
आपको बता दें कि झारखंड सरकार के द्वारा 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की सभी गरीब महिलाओं को एक वर्ष में 12 हजार रुपए देने की बात की जा रही है, जिसके लिए 15 अगस्त तक ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किया जा रहा है।
मौके पर स्थानीय मुखिया रागिनी सिन्हा के अलावे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।