बिरनी: आर्थिक तंगी से जूझ रहे परिवार ने नाबालिग पुत्र को भेजा प्रदेश, अब शव लेकर लौट रहे हैं परिजन
Last Updated on August 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मंडरखा निवासी एक नाबालिग युवक की सोमवार को उत्तर प्रदेश के बनारस में एक दुर्घटना में निधन हो गया। जिसकी सूचना मिलते हीं पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
आपको बता दें कि मनकडीहा पंचायत के ग्राम मंडरखा निवासी राजू वर्मा का 15 वर्षीय नाबालिग पुत्र अतीश वर्मा घर की आर्थिक हालात को देखकर पढ़ाई को छोड़ कर कमाने के लिए अपने मामा के साथ बनारस गया था, जहां उसका एक दुर्घटना में मौत हो गया। जैसा की ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता राजू वर्मा, पिछले तीन साल से एक गंभीर बीमारी से पीड़ित है। आर्थिक रूप से कमजोर राजू वर्मा ने अपने इलाज और परिवार के गुजारे के लिए इकलौते पुत्र अतीश को उसके मामा के साथ प्रदेश भेज दिया, जो बनारस में एक निजी कंपनी में बतौर खलासी के रूप में काम कर रहा था। जहां रविवार को एक हादसे के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक अपने पिता का एकलौता पुत्र था। बेहद गरीबी में जी रहे राजू के परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है, ग्रामीण स्तब्ध हैं कि एक पल भर में एक परिवार कैसे बिखर गया।
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। अतीश का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव मंडरखा में किया जाएगा।