भाजपा नेता विनय सिंह द्वारा सोमवारी के अवसर पर किया गया फल वितरण
Last Updated on August 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सावन के चौथा सोमवार को लेकर गिरिडीह प्रखंड के उदनाबाद पंचायत अंतर्गत दुखिया महादेव मंदिर में सेवानिवृत्ति इंजीनियर विनय कुमार सिंह प्रदेश प्रवक्ता ओबीसी मोर्चा भाजपा द्वारा अजीडीह के दर्जनों युवा स्वयंसेवकों के साथ सोमवारी के अवसर पर प्रसाद एवं फल वितरण किया गया।
इंजीनियर विनय कुमार सिंह द्वारा बताया गया की श्रावण मास की चौथी सोमवारी के शुभ अवसर पर सपरिवार पूजा करने के क्रम मे पूजा करने आए श्रद्धालु भक्तों के बीच फल एवं प्रसाद वितरण हुआ। उक्त अवसर पर दुखिया महादेव मंदिर में दर्शन करने आए हजारों हजार श्रद्धालु भक्तों की काफी भीड़ देखी गई।
वहीं मंदिर के पुजारी सर्वेश तिवारी, नंदा सिंह सहित पूजा कमेटी के सदस्य एवं दर्जनों स्वयंसेवक शांति व्यवस्था कायम रखने एवं सुचारु ढंग से पूजा संपन्न कराने में लगे हुए थे।
मौके पर उपस्थित वासुदेव राम चंद्रवशी, बबलू दास, मुरली मिस्त्री, उदय वर्मा, विद्यार्थी परिषद के आशीष कुमार सहित काफी संख्या मे लोग उपस्थित थे।