सेब सोसायटी उजास ने इम्पीरियल पब्लिक स्कूल में सेनेटरी नेपकिन वितरण एवं मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
Last Updated on August 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। मंगलवार को इम्पीरियल पब्लिक स्कूल बरहमसिया चौक में सेब सोसायटी उजास ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें स्कूल की सिनियर छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकिन वितरित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को मासिक धर्म से संबंधित स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधनों से सशक्त बनाना था।
कार्यक्रम की शुरुआत सोसायटी की सदस्य, खुशबू कुमारी ,कलावती देवी, और शिक्षिका अपर्णा जी द्वारा मासिक धर्म स्वच्छता पर विस्तार से जानकारी देने से हुई। उन्होंने छात्राओं को मासिक धर्म के दौरान साफ-सफाई के महत्व को समझाते हुए, सेनेटरी नेपकिन के सही उपयोग और इसके सुरक्षित निपटान के तरीकों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि नेपकिन का उचित ढंग से निपटान न केवल व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए आवश्यक है, बल्कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए भी महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि मासिक धर्म के दौरान शरीर के पोषण और स्वच्छता का ध्यान कैसे रखा जाना चाहिए, ताकि छात्राएं स्वस्थ और आत्मविश्वासी बनी रहें। साथ ही, किसी भी प्रकार के सामाजिक कलंक या मिथकों से प्रभावित हुए बिना, मासिक धर्म को स्वाभाविक और सामान्य प्रक्रिया के रूप में अपनाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस जागरूकता कार्यक्रम ने छात्राओं को न केवल स्वास्थ्य और स्वच्छता के बारे में जानकारी प्रदान की, बल्कि उन्हें अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित भी किया। सेब सोसायटी उजास के इस पहल की स्कूल के शिक्षकों और छात्रों ने खूब सराहना की और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों की आवश्यकता पर बल दिया। इस विशेष अवसर पर सुधीर प्रसाद वर्मा एवं विद्यालय प्रधानाध्यापक रोहित कुमार उपस्थित थे।