ज्वाला पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मना स्वतंत्रता दिवस
Last Updated on August 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद प्रखंड़ अंतर्गत ज्वाला पब्लिक स्कूल केंदुवागढहा में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खूब हर्षोल्लास के साथ ध्वजारोहण ज़िला परिषद केदार हाजरा, मोतीलेदा उपमुखिया कृष्णा कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार के द्वारा किया गया।
वहीं विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा परेड कर उपस्थित अतिथियों को स्वागत किया गया। वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने स्वतंत्रता दिवस की बधाइयां देते हुए कहा कि सभी के प्रयास से हमारा देश भारत प्रगति की ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में ज्वाला पब्लिक स्कूल ने बेहतर कार्य किया है। आने वाले दिनो में इस क्षेत्र से बड़े पैमाने पर लोग ऊंचे स्तर पर विराजमान होंगे।
विद्यालय निदेशक ने बताया कि राष्ट्रीय पर्व को भारत के सभी धर्मों व जातियों के लोग लोग पूरे उत्साह और उमंग के साथ मनाते हैं। यह दिन उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों को नमन कर श्रद्धांजलि देने का भी है जिन्होंने भारत को स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया।
उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन पूर्व ब्रेन हंट ओलयमपेड द्वारा आयोजित क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमे प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।
वहीं विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से एक बढ़कर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाट्य कार्यक्रम, काव्य पाठ, स्पीच प्रस्तुत किया गया। वहीं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एवं परेड में शामिल कैप्टेन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन पप्पू कुमार वर्मा ने किया।
मौके पर निवर्तमान मुखिया राम कुमार वर्मा, उप मुखिया कृष्णा कुमार, वार्ड सदस्य संजय कुमार, विद्यालय निदेशक रणधीर प्रसाद ज्वाला, शिक्षक पप्पू वर्मा, राज कुमार वर्मा, राज कुमार वर्मा, तानिया विश्वकर्मा, अंजनी प्रसाद, सोनाक्षी कुमारी, पायल कुमारी, कोमल कुमारी ज्वाला, शालू कुमारी, पीएलवी जय प्रकाश वर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता शेखलाल प्रसाद वर्मा, मनोज मौर्या, पंकज कुमार, भोजदाहा हेडमास्टर बसंत कुमार, संजय कुमार, कैलाश प्रसाद वर्मा, साइंस वार्डल निदेशक रविन्द्र कुमार विद्यार्थी, अनिल कुमार वर्मा, सुभाष वर्मा, प्रकाश यादव, कैलाश महतो, मनोज कुमार, पंकज कुमार, सुनील कुमार, विजय वर्मा, अरुण वर्मा समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।