पोबी पुल के संवेदक के खिलाफ आजसू का हल्ला बोल कार्यक्रम
Last Updated on August 16, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। पोबी नदी पुल पर आजसू ने शुक्रवार को हल्लाबोल कार्यक्रम का जोरदार आगाज किया। कार्यक्रम के नेतृत्वकर्ता आजसू के जिला कार्यकारी अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि संवेदक मनमानी पर उतर आया है। कहा कि एक तो किसान राजेंद्र राम के दर्जनों हरे-भरे पेड़ को उखाड़ दिया। दूसरी तरफ कार्य की गुणवत्ता बहुत घटिया है। कहा कि बगल से एप्रोच नहीं बनाए जाने से बारिश के मौसम में आवागमन बाधित हो जाता है।
पोबी के लोगों का संपर्क मुख्य बाजार मिर्जागंज से कट जाता हैं। कहा कि संवेदक को ब्लैकलिस्टेड कर उसपर कार्रवाई होने तक आजसू इस मुद्दे पर मुखर रहेगी। कहा की एक ही संवेदक को एक साथ पांच-पांच पुल का कार्य दे दिया गया है। रामटहल चौरसिया संवेदक हैं। उन्हीं को दुम्मा, भंडारो, दलिया, बलगो और पोबी नदी पुल बनाने का जिम्मा मिला है। कहा एक तो कार्य मंद गति से चल रहा है ऊपर से गुणवत्ता इतनी निम्न है कि पुल दो-चार साल भी चल जाए तो काफी है। उन्होंने कहा जरूरत पड़ेगी तो पुल पर ही सैकड़ों ग्रामीण अनशन पर बैठेंगे; लेकिन हक और अधिकार ले के छोड़ेंगे।