मोदी ने गरीबों को पक्का घर देकर दिया सम्मान: अन्नपूर्णा

0

Last Updated on July 14, 2023 by dahadindia

नवडीहा। भाजपा का महाजनसंपर्क अभियान के तहत् शुक्रवार को चिलगा में लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन मंडल अध्यक्ष शंकर साव की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी, जमुआ विधायक केदार हाजरा, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

केन्द्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने धारा- 370, राम मंदिर निर्माण, कोरोना काल में मुफ्त अनाज जैसे सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कार्य किए है । गरीबों को पक्का मकान देकर गरीबों को सम्मान देने का कार्य किया है । महिलाओं को जन-धन खाते से जोड़ा गया ताकि सरकार द्वारा जो भी सहायता प्राप्त हो डायरेक्ट खाते में भेजा जा सके। विधायक हाजरा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए कई महत्वपूर्ण कार्य किया है। उज्जवला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त में गैस वितरण कर महिलाओं को सम्मान देने का कार्य किया है । क्षेत्र के सड़कों पर जहां पहले लोग धान रोपते थे। आज मोदी सरकार ने सड़कों का जाल बिछा दिया है। किसानों को समृद्ध बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना को लागू किया गया । राज्य सरकार नौकरी मांगने पर छात्रों के उपर लाठी बरसाने का कार्य करती है।

कार्यक्रम को जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला महामंत्री सुभाष चंद्र सिन्हा, जिलाध्यक्ष महादेव दूबे, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र वर्मा, महिला मोर्चा जिला महामंत्री उषा कुमारी, कामेश्वर पासवान, नवडीहा मंडल अध्यक्ष शंकर साव ने भी संबोधित किया। मंच संचालन विनय कुमार वर्मा ने किया।

मौके पर चिलगा पंचायत मुखिया सीमा कुमारी, सुभम कुमार, रन बहादुर पासवान, सुधीर कुमार वर्मा, मनोज पासवान, धनेश्वर प्रसाद वर्मा, शंकर साव, विनय कुमार वर्मा, महादेव सिंह, अंग्रेज हाजरा, प्रदीप यादव , दीनदयाल वर्मा, जानकी महतो, त्रिलोकी पंडित, राजेन्द्र वर्मा, विनोद कुशवाहा, महादेव सिंह उपस्थित थे ।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *