डीसी-सह-अध्यक्ष, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की अध्यक्षता में डीएमएफटी गिरिडीह के प्रबंधकीय समिति एवं शासी परिषद की बैठक संपन्न
Last Updated on August 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को उपायुक्त-सह-अध्यक्ष नमन् प्रियेश लकड़ा, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट गिरिडीह की अध्यक्षता में डीएमएफटी गिरिडीह के प्रबंधकीय समिति एवं शासी परिषद की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा हुई। विगत वर्षो में लिए गए योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। विमुक्त की गई राशि की स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही ट्रस्ट में अब तक प्राप्त राशि एवं व्यय की गयी राशि का ब्यौरा रखा गया। उपस्थित सदस्यों को खनन से directly एवं indirectly affected क्षेत्रों की जानकारी दी गई। इसी क्रम में DMFT राशि के समुचित उपयोग हेतु खनिज पदार्थों के परिवहन से संबंधित मार्ग का ब्यौरा भी मांगा गया ताकि प्रभावित क्षेत्रों के लिए भी विकास संबंधी कार्य किए जा सके। साथ ही सदस्यों को प्रखंडवार योजनाओं की स्वीकृति हेतु राशि की उपलब्धता के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर नए योजनाओं के चयन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही खनन प्रभावित क्षेत्रों में जिन योजनाओं से अधिक-से-अधिक लोगों को लाभ मिल सकें और योजनाओं से लोग लाभान्वित हो, उन योजनाओं को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया। जिसमें शिक्षण संस्थान, अस्पताल, स्वच्छता आदि योजनाओं के प्राथमिकता पर विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में विधायक गिरिडीह, सुदिव्य कुमार,विधायक बगोदर, विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद राज्यसभा के प्रतिनिधि, सांसद कोडरमा लोकसभा के प्रतिनिधि, विधायक गांडेय के प्रतिनिधि, विधायक धनवार के प्रतिनिधि, विधायक जमुआ के प्रतिनिधि, पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला खनन पदाधिकारी, प्रमुख, उप नगर आयुक्त, जिला योजना पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।