जिप अध्यक्ष ने किया दस लाख से बनने वाले पीसीसी पथ का शिलान्यास
Last Updated on August 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
कैरीडीह आरईओ रोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक होना है पीसीसी पथ का निर्माण
नवडीहा। शनिवार को नवडीहा पंचायत के कैरीडीह आरईओ मैन रोड़ से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नवडीहा तक पीसीसी पथ निर्माण का जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी ने विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। जहां पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी ने कहा कि गांव की सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है। इससे इस सड़क निर्माण के हो जाने से सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी। सड़क निर्माण दस लाख रुपए जिला परिषद फंड से होना है।
इधर मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में इस सड़क से पार होने में काफी परेशानी हो रही थी। वहीं अब इस सड़क के बन जाने से हमारी समस्या दूर हुई।
मौके पर सासंद प्रतिनिधि धनेश्वर प्रसाद वर्मा, कुरहोबिन्दो पंसस ठाकुर महतो, राजा बाबू वर्मा, महामंत्री सुधीर वर्मा, अशोक साव, झगरु महतो, लालजीत पंड़ित, सहदेव महतो, मंटु तिवारी, हरिशंकर प्रसाद, अरुण राणा, प्रदीप ठाकुर, संजय वर्मा आदि मौजूद थे।