वन विभाग ने घाघरा-डोमन पहाड़ी-चुंगलो जाने वाली कच्ची सड़क को किया ट्रेंच काट बाधित
Last Updated on August 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
वन भूमि पर अतिक्रमण को ले विभाग की कारवाई से ग्रामीणों में आक्रोश
जमुआ। शनिवार को प्रखंड़ क्षेत्र जरीडीह पंचायत के घाघरा से निकलने वाली एकमात्र कच्ची सड़क को वन विभाग के निर्देश के अनुसार जेसीबी के माध्यम से लोगों का आवागमन बाधित कर दिया।
बताते चलें कि घाघरा के ग्रामीणों के लिए कच्चा रास्ता होकर डोमन पहाड़ी-चुंगलो मुख्य मार्ग से जुड़ता है। आवागमन के लिए बने मार्ग को वन विभाग के द्वारा जेसीबी के माध्यम से मार्ग बाधित कर दिया गया। जब ग्रामीणों को इस संबंध में जानकारी मिली तो उन्होंने विरोध करना चाहा तो जेसीबी के चालक द्वारा बताया गया वन विभाग के के निर्देश के अनुसार वे लोग इस जंगल के जमीन का ट्रेंच कटिंग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने इसके लिए विरोध जताया।
ग्रामीणों का भी कहना है कि वे लोग इस रास्ते से आवागमन कर रहे हैं। आज तक जब-जब जंगल लगा है वन विभाग ने रास्ता का जमीन छोड़कर के बाकी जगह पर पेड़ लगाए; किंतु यह पहली बार है जब इस प्रकार का ट्रेंच कटिंग करके लोगों का रास्ता बाधित कर दिया गया है जो बिल्कुल ही गलत है। इस पद पर मनरेगा के तहत भी कार्य हो चुका है तब वन विभाग के द्वारा किसी प्रकार की आपत्ति नहीं की गई।
ग्रामीणों ने कहा वर्षों से इस रास्ते से आना-जाना कर रहे हैं; अगर वन विभाग के पदाधिकारी इस स्थल पर आकर के वे लोगों के लिए पुनः रास्ता बहाल नहीं करते हैं तो वे लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं। ग्रामीणों ने कहा वन विभाग में कार्य कर रहे जेसीबी को गांव से नहीं निकालने देंगें। ग्रामीणों ने बताया वन विभाग के पदाधिकारी को बार-बार संपर्क करने का प्रयास किया गया; लेकिन किसी भी पदाधिकारी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा। कहा बच्चों के स्कूल जाने, इलाज के लिए अस्पताल जाने सहित अन्य कार्यों के लिए आने-जाने में मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं श्मशान घाट का भी रास्ता बंद हो गया। ग्रामीण वन विभाग के पदाधिकारी के आने के इंतजार में हैं। ग्रामीणों ने कहा वन अधिकार अधिनियम के तहत ग्रामीणों की आवश्यकता के अनुसार लोगों को पट्टा देने का प्रावधान है तो वन विभाग के पदाधिकारी उनलोगों को रास्ता बनाने के लिए पट्टा दें ताकि वे लोग अपने लिए रास्ता बना सके।
ग्रामीण शिवचरण महतो, बालेश्वर पंडित, शोभन पंडित, परमेश्वर महतो, वासुदेव पंडित, अर्जुन महतो, हरिहर महतो, भोला महतो, परमेश्वर कुशवाहा, रवींद्र वर्मा सहित कई लोगों ने न्याय की मांग की है।
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रशासनिक स्वीकृति: बताते चलें कि उक्त स्थान पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत योजना का कार्य भी प्रारंभ किया गया है। एक माह पूर्व ही जमुआ विधानसभा के विधायक केदार हाजरा के द्वारा उक्त स्थान पर पथ निर्माण के शिलान्यास भी किया गया।