जागरूक जनता पार्टी की गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा ने लिया गादी श्रीरामपुर में मंदिर शिलान्यास में भाग
Last Updated on August 17, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। शनिवार को गिरिडीह ज़िले में जागरूक जनता पार्टी की गिरिडीह विधानसभा प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा सदर प्रखंड अंतर्गत गादी श्रीरामपुर में पंडित जय प्रकाश पांडेय द्वारा कराए जा रहे 101 मंदिर निर्माण के शिलान्यास समारोह में भाग लिया।
वहीं उन्होंने ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें इस पावन मौके पर उपस्थित होने का मौका मिला और आस्था का भावना उत्पन्न हुआ।
प्रत्याशी अनीशा सिन्हा के द्वारा यह कहा गया विधानसभा चुनाव में जीत होने पर हो रहे 101 मंदिर निर्माण में 1 मंदिर का निर्माण हमारे द्वारा किया जाएगा साथ ही इसी क्षेत्र के गरीब माताओं बहनों को चिन्हित करके 501 आवास निः शुल्क बनाकर दिया जाएगा। साथ में यह भी कहा कि आज राधास्वामी संगठन के माध्यम से लगातार 15 वर्षो से समाजसेवा करती आ रही हूं। हमारे संगठन के माध्यम से अपने गिरिडीह क्षेत्र में राधास्वामी संगठन कन्यादान योजना के तहत हजारों बच्चियों के विवाह में सहयोग किया गया है, कई बच्चो के शिक्षा में संगठन सहयोग कर रही है साथ ही आवास भी बनाकर संगठन के द्वारा दिया गया है। शिक्षा के क्षेत्र में संगठन के द्वारा गांडेय विधानसभा क्षेत्र में 250 निःशुल्क कोचिंग संस्थान संचालित किया जा रहा है। उसी तर्ज पर गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र में भी निःशुल्क कोचिंग संस्थान का उद्घाटन किया जायेगा। जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके ताकि एक शिक्षित समाज का निर्माण किया जा सके।
मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा, नगर जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुमार (सुबोध सिंह), ग्रामीण जिला अध्यक्ष नंदलाल पांडेय, कार्यालय प्रभारी अमित कुमार के साथ संगठन के प्रतिनिधि शकुंतला देवी, पंकज कुमार तर्वे, बेबी देवी, सुंदरी देवी, पूनम देवी, सकीला बानो के साथ कई प्रतिनिधि मौजूद थे।