अवैध क्लीनिक मां अंबिका देवी मेमोरियल को प्रशासन के मौजूदगी में किया जाएगा सील: डॉ. महेश्वरम
Last Updated on August 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के माल्डा स्थित मां अंबिका देवी मेमोरियल क्लीनिक को पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सील किया जायेगा।
उक्त बातें गावां सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर महेश्वरम ने कही। उन्होंने कहा कि हर स्तर से जांच किया जा रहा है मामले से जुड़े दोषों व्यक्तियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। जल्द ही टीम गठित कर पुलिस प्रशासन के मौजूदगी में अवैध क्लीनिक को सील किया जायेगा।
कहा की मामले से गिरिडीह सीएस को अवगत कराया गया है। साथ कहा यदि सीएचसी के कोई भी स्वास्थ्य कर्मी की संलिप्ता दिखता है तो उन पर दंडनात्मक कार्रवाई किया जायेगा। दोषी लोगों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ा जाएगा। फिलहाल हर बारकी से जांच किया जा रहा है।
बता दें कि रविवार की रात आठ बजे बिरने निवासी मो. नशीम ने अपनी पत्नी को दर्द होने पर गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया था; लेकिन एएनएम ने प्राथमिक उपचार गर्भवती महिला को रेफर कर दिया। जिसके बाद दलाल के जरिए उक्त गर्भवती महिला को अवैध क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां पर ऑपरेशन के जरिए महिला ने लड़के को जन्म दिया।
परिजनों ने बताया कि नवजात शिशु को बुखार होने पर यहां इलाज किया गया; लेकिन रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। जिसके बाद गावां सीएचसी के डॉक्टर नौशाद और उपप्रमुख प्रतिनिधि गणेश यादव ने क्लीनिक का निरीक्षण किया। डॉक्टर नौशाद ने कहा कि जांच में क्लीनिक के मैनेजर ने किसी प्रकार की कोई कागजात नहीं दिखाया। इससे साफ प्रतीत होता है कि क्लीनिक पूर्ण रूप से अवैध तरीके से संचालन किया जा रहा था।