20सूत्री अध्यक्ष ने एफसीआई गोदाम का किया निरीक्षण, भारी मात्रा में सड़ा-गला मिला चीनी,एजीएम व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
Last Updated on August 22, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। ब्लॉक कार्यलय के समीप एफसीआई गोदाम का गुरुवार को बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान भारी मात्रा में सड़ा-गला अवस्था में चीनी की बोरियां मिली व गोदाम में गंदगी की अंबर दिखी।
निरीक्षण के उपरांत 20सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि एफसीआई गोदाम में सड़ा-गला अवस्था में चीनी की कई बोरियां मिली है जो पिछले एक साल से गोदाम में पड़ा हुआ है। यदि समय पर लाभुकों को चीनी दिया जाता तो चीनी रखे-रखे खराब नहीं होता, गोदाम का संचालन सही ढंग से नहीं किया जा रहा है।
कहा कि एजीएम और संबंधित अधिकारीयों की लापरवाही के कारण गरीबों को चीनी नहीं दिया गया। उन्होंने उच्च अधिकारियों से जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया।
इधर एजीएम नियाजुद्दीन अंसारी ने कहा कि छह डीलर ने चीनी के लिए पैसा जमा नहीं किया जिसके कारण गोदाम में चीनी रखा हुआ है। चीनी अभी खराब नहीं हुआ है। चीनी कि एक्सपायर डेट 2026 है। जल्द ही चीनी का वितरण कर दिया जायेगा।