तालाब में तैरता मिला युवक का शव जांच में जुटी भरकट्टा पुलिस
Last Updated on August 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। शुक्रवार की सुबह भरकट्टा ओपी क्षेत्र के जुठाहाआम के पास स्थित एक तालाब में एक युवक का शव तैरता हुआ देखा गया, जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा भरकट्टा पुलिस को दी गई।
मृतक की पहचान इसी प्रखंड के कल्याणपुर निवासी पच्चू यादव के रूप में की गई।
शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज दिया और मौत के कारणों की जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
वहीं मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि किसी ने उसकी हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है। पत्नी ने आरोप लगाया कि उनके पति के शव पर चोट के निशान हैं, जो इस बात की ओर इशारा करते हैं कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि एक सुनियोजित हत्या है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पच्चु यादव का किसी के साथ कोई विवाद या दुश्मनी नहीं था लेकिन उनकी हत्या की आशंका से वे बहुत दुःखी और स्तब्ध हैं।
पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि वे सभी पहलुओं पर गौर कर रही है ताकि मामले का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। भरकट्टा ओपी प्रभारी ने बताया कि पच्चु यादव के परिवार वालों के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने हत्या का आरोप लगाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।
पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और मामले को गंभीरता से लेते हुए साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की पूरी तरह से जांच की जाएगी और दोषियों को कानून के अनुसार कड़ी सजा दी जाएगी।