जमुआ से मक्का मदीना के लिए जत्था रवाना
Last Updated on August 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। मक्का एवं मदीना का दीदार एवं जयारत करने हेतु जमुआ प्रखंड के हरला पंचायत के तेतरआमो से जत्था शुक्रवार को कोड़रमा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुआ वहीं धरधरो से पाँच लोग खानाकाबा का दीदार करने हेतु मक्का मदीना जा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से जुमराती मियाँ एवं उनकी पत्नी मजीदन खातून ,लतीफ मियाँ, बसीरउद्वीन मियाँ, हाजी मुस्लिम, हाजी इसमाइल शामिल है।
इस दौरान खानाकाबा का दीदार व ज्यारत करने हेतु जा रहे उमरा यात्रियों को छोड़ने क्षेत्र के दर्जनों लोग तेतरआमो बाजार पहुंचे हैं एवं उन्हें छोड़ने साथ में कोड़रमा जाएंगे।
मौके पर सक्रेटी अब्दुल मनान अंसारी ने उमरा पर जा रहे यात्री को अरकान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी तथा उमरा के दौरान मुल्क की तरक्की और अमन की दुआ करने की दरखास्त किये। कहा कि वे वहां पहुंच कर क्षेत्र के अमन चैन की दुआ करेंगे।
मौके पर जमुआ प्रमुख प्रतिनिधी संजीत यादव, उपप्रमुख रबुलहसन रब्बानी, मो० अख्तर अंसारी,मो० झ्सरेल अंसारी, ऐनुल अंसारी आदि मौजूद थे।