दिव्यांग की पत्नी का सूची में नाम रहते हुए नहीं मिला अबूआ आवास योजना का लाभ, बीडीओ से योजना की लाभ देने की मांग
Last Updated on August 25, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत गावां पंचायत के हड़हड़ा निवासी कनिजा खातून पति मुनीब मियां ने शनिवार को बीडीओ को आवेदन देकर बताई कि अबूआ आवास योजना के लिस्ट में योजना आईडी 1088380 है और लिस्ट में रैंक इनका 24 है। इनका पति भी दिव्यांग( आंख से अंधा) है और इनका तीन बच्चें हैं। पूरा परिवार घर नहीं रहने के कारण पति के भाई के घर में रह कर गुजर बसर कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि अबुआ आवास में नाम रहते हुए भी योजना का लाभ से वंचित रखा जा रहा है। अंधे पति के अलावा इनका कोई दूसरा सहारा नहीं है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी से अबुआ आवास योजना का लाभ देने की मांग कि है।
वार्ड सदस्य मुकेश कुमार ने कहा कि कनीजा खातून के पति चार भाई हैं। चारों भाई मिल कर पक्का मकान बनाए है और उसी मकान में कनीजा खातून अपने दिव्यांग पति और बच्चों के साथ रह रही है। कोई अंधा व्यक्ति पक्का मकान कहां से बना पाएगा। कहा कि योजना का लाभ लेने योग्य है परिवार। इधर गावां पंचायत के पंचायत सेवक कार्तिक विश्वकर्मा ने कहा कि उक्त महिला का पक्का मकान है। इसलिए योजना का लाभ नहीं दिया गया।
वहीं गावां पंचायत के मुखिया कन्हाय राम ने कहा कि महिला को पांच-छह कमरा का पक्का मकान बना हुआ है। अगल-बगल के लोगों से पूछताछ में महिला के नाम से पक्का मकान होने की पुष्टि हुआ है।