गावां इमामबाड़ा के पास अवैध गणपति अल्ट्रासाउंड सेंटर का किया जा रहा है संचालन, स्वास्थ्य विभाग मौन
Last Updated on August 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड के मुस्लिम टोला के इमामबाड़ा के पास गावां सीएचसी से महज 500 मीटर की दूरी पर अवैध गणपति अल्ट्रासाउंड सेंटर चल रहा है। जो किसी भी मानक का पालन नहीं कर रहा है। नतीजा ऐसे अल्ट्रासाउंड संचालक मरीजों का आर्थिक शोषण कर रहे है। अल्ट्रा साउंड सेंटर बिना रोकटोक के जारी है। यह अल्ट्रासाउन्ड सेंटर चोरी छिपे गर्भवती महिलाओं व अन्य मरीजो का जांच करता है।
हैरानी की बात है कि अल्ट्रासाउड सेंटर गावां पंचायत के भीड़ भाड़ वाली जगह पर बिना रजिस्ट्रेशन व बिना ट्रेन्ड आपरेटर के चल रहा है और किसी पदाधिकारी को भनक भी नही लग रहा है।
इस संबंध में गावां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर महेश्वरम ने बताया कि जांच पड़ताल के उपरांत कार्रवाई किया जायेगा।विगत दिनों नगवां के चक रोड़ में अवैध क्लिनिक मां अंबिका मेमोरियल क्लिनिक में झोला छाप डॉक्टर की लापरवाही से एक शिशु की मौत हो गई थी। स्वास्थ्य विभाग ने युक्त क्लिनिक को सील कर दी। लेकिन झोला छाप डॉक्टर और अवैध क्लिनिक संचालक पर अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई है।