राष्ट्रपति से सम्मानित हुए गिरिडीह एसी विल्सन भेंगरा, जाने क्या है वज़ह
Last Updated on July 18, 2023 by dahadindia
गिरिडीह। मंगलवार को भूमि संसाधन विभाग (DoLR ) , भारत सरकार के तत्वाधान पर नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन के सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमति द्रोपदी मुर्मु के द्वारा भारत देश के 75 जिलों को भूमि सम्मान (Platinum Grade Certificate) एवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस दौरान Digital India Land Reforms Modernization Program योजना अन्तर्गत विभिन्न घटकों में 99 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण करने वाले झारखंड राज्य के 9 जिलों में से एक गिरिडीह जिला को भूमि सम्मान (Platinum Grade Certificate) एवार्ड से सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में गिरिडीह जिला के लिए गिरिडीह के अपर समाहर्त्ता विल्सन भेंगरा ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में भूमि सम्मान (Platinum Grade Certificate) एवार्ड प्राप्त किया। इस अवसर पर गिरिडीह अंचल अधिकारी भी साथ थे। जिले को सम्मानित किए जाने के पश्चात उपायुक्त, गिरिडीह नमन प्रियेश लकड़ा ने उक्त कार्य में योगदान देने वाले जिले के सभी राजस्व पदाधिकारी, जिला पी०एम०यू० एवं कर्मीयों को बधाई दिया है।