पसंस व उपमुखिया ने किया बिना ग्रामसभा किए आबुआ आवास योजना चयन की शिकायत
Last Updated on August 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। प्रखंड के बदडीहा- 2, के पंसस दिग्विजय कुमार हाजरा एंव उपमुखीया डोली कुमारी ने स्थानीय मुखिया पर आरोप लगाया कि बगैर ग्राम सभा किए अबुजा आवास के लाभुकों का चयन किया गया है।
कहा कि 25 जुलाई को ग्रामसभा आयोजन के लिए तिथि तय की गई थी; परंतु मुकर्रर तिथि को ग्रामसभा हुई ही नहीं और मुखिया एवं पंचायत सचिव रात के अंधेरे में लाभुकों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय को समर्पित किया। कहा इसकी जांच नहीं हुई तो वे लोग धरने पर बैठेंगे।