पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्र मोहन कुमार समेत चार स्वास्थ्य कर्मियों पर दवा घोटाला मामले में हुआ प्राथमिकी दर्ज

0

Last Updated on August 29, 2024 by Gopi Krishna Verma

Oplus_131072

गावां। गावां स्वास्थ केंद्र के पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार समेत चार कर्मियों और एक आउटसाइडर के खिलाफ 63 लाख फर्जी निकासी करने के आरोप में धोखाधड़ी के मामले में गावां थाना में विभिन्न धाराओं के तहत थाना कांड 87/24 प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गावां थाना पुलिस ने पूर्व चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर चंद्रमोहन कुमार के साथ बीपीएम प्रमोद बरनवाल, आउटसाइडर सह बीटीटी दिनेश चौधरी, लिपिक प्रभात रंजन की गिरफ्तारी में जुट गई है। इसकी पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी महेश चंद्रा ने बताया की बुधवार की देर रात चारों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

इधर जानकारी के अनुसार गावां स्वास्थ केंद्र को मिले अलग-अलग फंड 63 लाख का फर्जी राशि का निकासी का आरोप युक्त लोगों पर है। उन सभी ने सरकार के खाते में 63 लाख की राशि जमा तो करा दिया है। लेकिन स्वास्थ विभाग के डायरेक्टर और डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर चारों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराने का निर्देश हुआ।इसके बाद गावां सीएचसी के वर्तमान चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर महेश्वरम ने गावां थाना में लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *