अयोध्या धाम से भटके बुजुर्ग को बिरनी पुलिस ने परिजनों को सौंपा
Last Updated on August 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिरनी में बीते दिनों एक वृद्ध को ग्रामीणों ने इधर-घूमते देख बिरनी थाना को सुपुर्द कर दिया था।
बिरनी थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने उन्हें दो दिनों तक अपने कर्मियों की निगरानी में रखा तथा उनकी मानसिक तनाव कम होने के बाद उनसे नाम पता की जानकारी लिया। इस बीच उन्होंने अपना नाम 80 वर्षीय रामचन्द्र यादव पिता ढोढा यादव, ग्राम लक्ष्मीपुर चंडी स्थान, थाना कुमारखंड, मधेपुरा, बिहार बताया तथा उन्होंने अपने परिजनों के साथ अयोध्या धाम लगभग 10 दिनों पूर्व जाने की बात कहीं। तभी भारद्वाज ने उनके थाना के माध्यम से उनके परिजनों को सींचना दी। परिजन दो दिन बाद बिरनी थाना पहुंचकर उन्हें अपने घर ले गए। वृद्ध रामचन्द्र अपने परिजनों से मिलकर खुशी जाहिर की तथा उनके परिजनों ने बिरनी थाना प्रभारी समेत सभी कर्मियों को धन्यवाद किया।
इस संबन्ध थाना प्रभारी आकाश भारद्वाज ने कहा पुलिस का काम है। सर्वप्रथम किसी की सेवा और सुरक्षा करना और इसी के तहत हमने सेवा और सुरक्षा दिया फिर परिजनों से मिलवाया। उन्होंने कहा इस तरह की पहल हर किसी को करना चाहिए ताकि कोई परिवार किसी से बिछड़कर अलग न रह सके।