राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिला खेल कार्यालय के द्वारा खेल-कूद का किया गया आयोजन
Last Updated on August 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग अंतर्गत खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला खेल कार्यालय के द्वारा खेल-कूद का आयोजन किया गया।
गिरिडीह आउटडोर स्टेडियम में फुटबॉल खेल का आयोजन किया गया तथा गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में बैडमिंटन का आयोजन किया गया। फुटबाल प्रतियोगिता अंतर्गत अंडर १४ और अंदर १७ आयु के बालक वर्ग का मैच हुआ। अंडर १४ में आवासीय बालक फुटबाल प्रशिक्षण केंद्र की टीम ने संत जोसेफ स्कूल को 6–0 से पराजित कर विजय घोषित हुआ। अंडर १७ में होली क्रॉस स्कूल ने कार्मेल स्कूल को 4–0 से पराजित कर विजय हुआ। इसके अलावा बैडमिंटन प्रतियोगिता में कुल 80 बालक बालिका खिलाड़ी अलग-अलग वर्गों में भाग लिया इस टूर्नामेंट को तीन वर्गों में कराया गया।
टूर्नामेंट में अंडर 11 बालक वर्ग में विजेता समर्थ गुप्ता उपविजेता अर्णव मोदी और 3rd प्लेस वैभव कृष्ण बने। अंडर 11 बालिका वर्ग में विजेता काशवी कृष्ण और उपविजेता अनन्या अग्रवाल और 3rd प्लेस साक्षी पाण्डेय बनी। तथा अंडर 15 बालिका वर्ग में विजेता सृष्टि प्रसाद उपविजेता प्रगति प्रणव बनी और 3rd प्लेस अदिति सिंह बनी। इसी के साथ अंडर 15 बालक वर्ग में विजेता अंकित कुमार मंडल उपविजेता आदर्श कुमार यादव बने और 3rd प्लेस बिपुल कुमार मण्डल बने। अंडर 17 बालक वर्ग में विजेता आदर्श पांडेय उपविजेता वृषांक आर्य बने।
सभी विजेता, उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला एवं जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार के हाथों ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में सभी कोच, निर्णायक, कार्यालय कर्मी सभी का अहम योगदान रहा।