144 लागू होने के बाद भी जमीन पर भवन निर्माण कार्य का आरोप
Last Updated on August 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड के पिहरा पूर्वी पंचायत अंतर्गत मानपुर निवासी संजय प्रसाद यादव, पिता देवकी नंदन प्रसाद ने गावां थाना में आवेदन देकर जमीन पर हो रहे भवन निर्माण कार्य को रोकने की गुहार लगाई है।
आवेदन में कहा गया है कि मानपुर में खाता संख्या 523 प्लांट 4057 रकवा 78 डिसमिल मध्य 3 डिसमिल जमीन हमारी है। जिसपर कुछ लोग जबरन घर बना रहे हैं, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी ने वहां धारा 144 लगा दिया गया था। उन्होंने थाना प्रभारी को आवेदन देकर कार्य को रोकने की मांग की है।