मंझने में अयोग्य लाभुक को दिए अबुआ आवास योजना में दोषी अधिकारियों पर हो कानूनी कार्रवाई: अजय सिंह
Last Updated on August 31, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड के बादीडीह पंचायत भवन में शनिवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर शिविर लगाया गया। जिसमें सभा को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी ने कहा कि अबुआ आवास में मुद्रा मोचन कर अयोग्य व्यक्ति को आवास दिया जा रहा है जो बिल्कुल गलत है, ये कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
वहीं मंच से ही गावां बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने मंझने में अवैध तरीके से बनाये जा रहे अबुआ आवास की जांच को लेकर गावां बीडीओ महेंद्र रविदास से जल्द से जल्द जाँच कर दोषी अधिकारियों व मुखिया पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा। बीडीओ ने आश्वासन दिया कि इस मामले की जांच जल्द ही किया जाएगा।
आपको बता दें कि गावां प्रखंड क्षेत्र के मंझने में एक गैर झारखंडी को अबुआ आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। लाभुक आसमा मूल रूप से बिहार के कौआकोल की मूल निवासी है। अजय सिंह ने कहा कि अबुआ आवास योजना सिर्फ मूल रूप से झारखंड के निवासियों के लिए है न कि गैर झारखंड निवासियों के लिए। इस योजना का लाभ लेने के लिए झारखंड का खतीयान धारक होना अनिवार्य है।इस तरह के कार्य करने से झारखंड सरकार की बदनामी होगी और झारखंड के मूल वासियों के साथ सौतेला व्यवहार कदापि बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसलिए मामले की जांच की जाय और दोषियों पर सख्त कार्रवाई किया जाय।