पोषण सखियों ने सेवा वापसी पर बैठक कर सरकार का किया आभार, एक दूसरे को लगाया गुलाल
Last Updated on September 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। अपनी सेवा वापसी की खुशी में सोमवार को गावां पंचायत भवन में प्रखंड के पोषण सखियों ने एक बैठक आयोजित की।
इस क्रम में पोषण सखियों ने राज्य सरकार की मंत्री सह डुमरी विधायक बेबी देवी, राजू उर्फ अखिलेश यादव, बगोदर विधायक विनोद सिंह, पोषण सखी संघ के प्रदेश महासचिव प्रमिला कुमारी, गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार प्रकट की।
इस संबंध पोषण सखी पूजा विश्वकर्मा ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद राज्य सरकार के निर्णय से सेवा पुनः बहाल हो गया है, जिसके कारण पोषण सखियों के चहेरे पर खुशी आई है और भादो जैसे महिनें में होली खेल कर अपनी खुशी का इजहार कर रही है।
मौके पर पोषण सखी-पूजा विश्वकर्मा, रिंकी श्रीवास्तव, निशा भारती, बेबी समीमा, सोनी यादव, गुड्डी कुमारी, सिंपी कुमारी, शोभा कुमारी, बबीता चौधरी, तमन्ना परवीन, सरिता सोनी, भानु प्रिया, सोनी कुमारी, सिंपी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रीति कुमारी, रुबी कुमारी, वीणा राय गुप्ता, नीतू कुमारी, रश्मि कुमारी, संगीता कुमारी, नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, ममता कुमारी, बिंदु कुमारी, मधु हेंब्रम, मोहम्मद शहाबुद्दीन, बालवेंद्र पासवान, जसीमुद्दीन, दिनेश दास, मुकेश कुमार, अजीत शर्मा समेत कई उपस्थित थे।