गावां में खेलो झारखंड के तहत तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काट कर सीओ ने किया शुभारंभ
Last Updated on September 2, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां खेल मैदान में तीन दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलो झारखंड कार्यक्रम का उद्घाटन सोमवार को गावां सीओ अविनाश रंजन ने किया। एथलेटिक्स, कबट्टी. खो-खो, फुटबॉल, बालीबाल जैसे खेल खेला जाएगा। इस दौरान प्रखंड के विभिन्न स्कूलों से आए बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिए। प्रतियोगिता की शुरुआत विभिन्न रंग के झंडों के साथ स्कूल के बच्चें और शिक्षकों ने पूरे मैदान का भ्रमण किया।
इस दौरान गावां सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल खुद भी बेहद जरूरी है। झारखंड खेलो प्रतियोगिता में बच्चों में छिपी प्रतिभा को निखारने और बढ़ाने का बेहतर जरिया है।
मौके पर बीईईओ तितुलाल मंडल, बीपीओ गंगाधर पांडेय, अमित कुमार, विशाल कुमार, राजीव रंजन, अभिषेक आनंद, शमशाद समेत कई उपस्थित थे।