ग्रामीणों को नल से मिलने वाले जल के इंतजार की आशा ठंढे बस्ते में

0

Last Updated on July 22, 2023 by dahadindia

बिरनी। प्रखण्ड के बाराडीह पंचायत अंतर्गत झरखी में प्रधानमंत्री जल नल योजना के तहत नल से मिलने वाले जल के इंतजार की आशा ठंढी पड़ती जा रही है। ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए कहा झरखी गांव में कुल 8 स्थानों पर जलमीनार बना कर ग्रामीणों को नल से जल उपलब्ध किया जाना था। परन्तु ठेकेदार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि की लापरवाही के वजह से ग्रामीणों को नल से पानी मिलने की आशा खत्म होती जा रही है।

तीन टोला में है गांव:
झरखी गांव तीन टोलों में बस हुआ है। एक टोला में विशेष समुदाय के लोग एवं दो अन्य टोलो में हिन्दू समुदाय के 120 परिवार रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने आने वोट बैंक के लिए ठेकेदार की मिलीभगत से विशेष समुदाय टोला में सभी चयनित स्थानों में बोरिंग कर दिया गया एवं टंकी बनने जा काम शुरू भी हो गया। काम इतनी तेजी से किया जा रहा है कि आधा से अधिक काम पूरा कर लिया गया परन्तु हिन्दू टोलों में अबतक बोरिंग तक नहीं किया गया।

बोरिंग गाड़ी को वापस भेजा:
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ महीने पहले विभाग की ओर से बोरिंग की गाडी आई हुई थी परन्तु गांव के ही …अंसारी ने यह कहते हुए गाड़ी को वापस भेज दिया कि यह विधायक मद से बोरिंग के लिए आया है जिसका सर्वे कहीं ओर हुआ है। गाडी को दूसरे स्थान पर ले गए एवं रात को की गाड़ी को वापस कर दिया गया।

बिना बोरिंग किए ड्राई बताया:
ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी वापस हो जाने के बाद विभाग के रिकॉर्ड में दिखाया गया कि बोरिंग करने गई गाड़ी ने जहां बोरिंग किया वह स्थान ड्राई पाया गया। परन्तु हकीकत में गाड़ी बिना बोरिंग किए रातों रात वापस चली गई थी।

कुएं के गंदा पानी पीने की मजबूरी:
ग्रामीण सरिता देवी ने कहती है कि गर्मियों में कुआं का पानी नीचे चला जाता है एवं बरसात में पानी गन्दा हो जाता ऐसे में ग्रामीणों को काफी दिक्कत होता है। इस टोले में एक भी बोरिंग हो जाता तो कुछ समस्या का समाधान निकलता।

क्या कहते हैं जेई:
जेई जहेन्द्र भगत ने कहा मामला मेरे संज्ञान में है जल्द ही चयनित स्थल पर बोरिंग किया जाएगा।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *