रिटायर्ड इं. विनय सिंह ने चलाया जनसंपर्क अभियान
Last Updated on September 3, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। भाजपा नगर मंडल वार्ड संख्या 31 राजेंद्र नगर में जनसंपर्क करते हुए सम्मानित नागरिकों एवं नवयुवकों के साथ सेवानिवृत्त इंजीनियर विनय कुमार सिंह भाजपा नेता द्वारा बैठक किया गया।
वहीं इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हो रहे चौमुखी विकास कार्य एवं जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत गरीबों को प्राप्त हो रहे लाभ प्रधानमंत्री आवास, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख तक मुफ्त इलाज, गरीबों को प्रति महीने पांच किलो मुफ्त अनाज, किसानों को सम्मान निधि के तहत तीन किस्तों में छह हजार रुपए प्रतिवर्ष, गरीबों को समाज के मुख्य धारा में ले आना एवं लाभार्थियों की समृद्धि, मोदी की गारंटी है, साथ ही हेमंत सरकार द्वारा पांच लाख युवाओं को नौकरी देने एवं नौकरी नहीं देने पर पांच से सात हजार रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने, अनुबंध कर्मियों को नियमित करने, पारा शिक्षकों को वेतनमान देने सहित अनेकों झूठे वादे करके सत्ता में आई है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी पूर्व की भांति आगामी विधानसभा को लेकर सरकार द्वारा घोषित मंईयां सम्मान योजना की घोषणा एवं आनन-फानन में बिना कोई समुचित व्यवस्था के भीषण गर्मी में उत्पाद सिपाही की बहाली की प्रक्रिया, जिसमें बारह नवयुवकों की मृत्यु तथा सैकड़ों हताहत नवयुवकों से संबंधित आपसी संवाद कर हेमंत सरकार द्वारा आगामी चुनाव को देखते हुए किए जा रहे लुभावने कार्य एवं झूठे वादे से सतर्क रहने हेतु सभी के द्वारा सहमति जताई गई।
मौके पर उपस्थित भाजपा के सरोज सिंह, रविंद्र सिंह, सुमित दास, छोटू दास, काली दास, बुद्धू दास, बिंदु दास, पप्पू दास, धर्मेंद्र कुमार, श्री चरखो कुमार, अर्जुन दास सहित काफी संख्या में पुरुष एवं महिला उपस्थित थे।