खरसान में बन रहे पानी टंकी निर्माण में भारी अनियमितता: 20सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह
Last Updated on September 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। प्रखंड अंतर्गत खरसान पंचायत में बन रहे पानी की टंकी में भारी अनियमितता बरती जा रही है। युक्त बातें बीस सूत्री अध्यक्ष अजय सिंह ने कही। कहा कि योजना स्थल पर सूचना पट्ट के बिना कार्य किया जा रहा है जिससे कुछ पता नहीं चल रहा है कि काम किस प्रकार हो रहा है।
जानकारी के लिए जेई को फोन किया; लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। बालू का उठाव बंद है फिर भी बीस ट्रैक्टर से अधिक बालू का भंडारण कर रखा गया है। जिसका बिल मांगने पर बताया गया कि बिल नहीं है जो जांच का विषय है।
योजना स्थल का निरीक्षण के दौरान मजदूर बिना सेफ्टी बेल्ट के कार्य करते पाए गए। सबसे बड़ी बात एक मजदूर ने कहा कि वो जेई को नहीं देखे हैं। इसका मतलब साफ है कि जेई जितेंद्र कुशवाहा योजना स्थल पर नहीं आते हैं, काम को किसी प्रकार से पूरा करने की कोशिश की जा रही है, दीवारों पर दरारें आ गई है फिर भी प्लास्टर किया जा रहा है। योजना निर्माण में मिट्टी युक्त गिट्टी उपयोग किया जा रहा है।
अजय सिंह ने कहा कि अंचलाधिकारी बालू भंडारण मामले की जांच करें और नहीं तो उपायुक्त गिरिडीह को जांच के लिए पत्र लिखा जाएगा।
इधर अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने बताया कि बालू का भंडारण करना अवैध है, मामले की जांच की जाएगी।