प्रयास के सदस्यों को जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने उपलब्ध कराई जर्सी
Last Updated on September 5, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के खोरिमहुआ अनुमंडल क्षेत्र में संचालित सामाजिक संस्था प्रयास पहल के द्वारा आगामी 02 अक्टूबर से आयोजित किए जाने वाले प्रयास स्पोर्ट्स 2024 के तैयारी को लेकर गिरिडीह जिला परिषद् अध्यक्ष मुनिया देवी के द्वारा कोदम्बरी में सदस्यों को प्रयास पहल की जर्सी उपलब्ध कराया गया।
इस अवसर पर युवा समाजसेवी मनीष कुमार भी उपस्थित रहे एवं सभी सदस्यों को मार्गदर्शित किया।मुख्य अतिथि मुनिया देवी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से ग्रामीण बच्चों को अपने प्रतिभा को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर मिल सकेगा, खासकर लड़कियों को जो किसी भी क्षेत्र में लडकों से कम नहीं है। प्रयास पहल को सफल आयोजन के लिए उनकी तरफ से बहुत सारी शुभकामनाएं।
प्रयास स्पोर्ट्स के इस संस्करण में प्रयास पहल के सभी 12 शिक्षण केंद्रों के जूनियर लड़के एवं लडकियों के साथ सिनियर टीम को भी जगह दिया जाएगा।
इस टूर्नामेंट में सात विभिन्न प्रकार के खेल क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, थ्रोबॉल, योग, दौड़ एवं साइकिलिंग का आयोजन किया जा रहा हैं।
मौके पर प्रयास पहल के अध्यक्ष पंकज कुमार, सचिव विकास कृष्ण मंडल, प्रवेश वर्मा, राजू कुमार राय, राजकुमार वर्मा, राजू विश्वकर्मा, विनोद वर्मा, नवीन यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।