जमुआ विधानसभा क्षेत्र में माफिया का आतंक: रामविजय देव
Last Updated on September 7, 2024 by Gopi Krishna Verma
जमुआ। अवैध पत्थर खनन, और विकास का अनदेखी जमुआ विधानसभा क्षेत्र में माफिया का खुला खेल जारी है जहां अवैध पत्थर खनन हो रहा है और खनन होने के बाद भी बिना डोजरिंग किए हुए वैसे खुला छोड़ दिया गया है। चांद-कराडीह (खरगडीहा) इलाके में सैकड़ों फिट खाई को, कभी भी दुर्घटना घटित हो सकती है। ग्रामीणों में ड़र का माहौल है, कोई आवाज नहीं उठा सकता। माफिया के विरुद्ध यहां के विधायक तक भी मौन व्रत धारण किए हुए हैं। यही हाल शिक्षा का हाल है स्वास्थ्य की भारी कमी है।
जमुआ विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की यही हाल है, बिजली की समस्या, प्रवासी मजदूर, बेरोजगारी युवा, ऐसे एक भी मुद्दे को झारखंड के विधानसभा सदन में केदार हाजरा नहीं उठा सके। उक्त बातें JLKM स्वर्ण समाज के युवा नेता रामविजय देव ने कहीं। उनका मानना है कि जमुआ विधानसभा में बदलाव का बयार बह रहा है। इस बार जुमआ की जनता ऐसा नेता को चुनेंगे जो स्वास्थ्य, विकास, बिजली, शिक्षा उपलब्ध करा सके। युवा शिक्षित हो धर्म की राजनीतिक ना करें, स्वर्ण समाज से ऐसे नेता को एकजुट होकर मतदान करने की भी अपील किया।