गादी पंचायत में वार्ड सदस्यों की बैठक, मानदेय और भत्ते के लिए आंदोलन की चेतावनी
Last Updated on September 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड के गादी पंचायत में शनिवार को वार्ड सदस्यों की एक अहम बैठक हुई, जिसमें पूरे प्रखंड के वार्ड सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में मुख्य रूप से मानदेय और प्रशिक्षण भत्ते को लेकर गहरी चर्चा की गई। वार्ड सदस्यों ने अपनी समस्याओं को खुलकर सामने रखा और आने वाले समय में क्या कदम उठाए जाएंगे, इस पर गंभीरता से विचार किया।
मानदेय और प्रशिक्षण भत्ते को लेकर नाराजगी:
बैठक का सबसे बड़ा मुद्दा वार्ड सदस्यों का मानदेय और प्रशिक्षण भत्ता था। सदस्यों ने कहा कि लंबे समय से उन्हें उनका प्रशिक्षण भत्ता नहीं मिला है, जो कि उनका हक है। उन्होंने कहा, “अब हम और चुप नहीं बैठ सकते। अगर जल्द ही हमें हमारा मानदेय और भत्ता नहीं मिला, तो हमें आंदोलन करना पड़ेगा। बहुत दिन से हम इंतजार कर रहे हैं; लेकिन अब कार्रवाई का समय आ गया है।”
सदस्यों ने एकजुट होकर यह ऐलान किया कि अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो वे आंदोलन शुरू करेंगे। उन्होंने कहा कि अब सहनशीलता की सीमा समाप्त हो चुकी है, और अगर सरकार या प्रशासन ने उनकी मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो वे अपने हक के लिए सड़क पर उतरने को तैयार हैं।
संघ को और मजबूत बनाने की पहल
बैठक में यह भी चर्चा हुई कि जो पंचायत अभी तक संघ में नहीं जुड़ी हैं, उन्हें भी जल्दी-से-जल्दी जोड़ा जाए। इससे संघ और मजबूत होगा और सभी पंचायतों की एकता से उनका संघर्ष भी अधिक प्रभावी बनेगा। सदस्यों ने कहा कि संघ को सशक्त बनाने से उनकी आवाज़ और भी बुलंद होगी और इससे उनके आंदोलन को भी बल मिलेगा।
इस बैठक से स्पष्ट हो गया कि वार्ड सदस्य अब अपने हक के लिए एकजुट हैं और वे किसी भी हालत में अपने मानदेय और भत्ते से समझौता नहीं करेंगे। उन्होंने साफ-साफ चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे आंदोलन की राह पर चलने को मजबूर होंगे।