हेमंत सोरेन किया गया वादा पूरा करे नही तो होगा मुख्यमंत्री आवास का घेराव: अजय राय

0

Last Updated on September 8, 2024 by Gopi Krishna Verma

जमुआ। झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ गिरिडीह नॉर्थ डिवीजन की आमसभा की बैठक बालगोविंद महतो की अध्यक्षता में पंचायत भवन पांडेडीह जमुआ में हुई। जिसमें झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ के अध्यक्ष अजय राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस अवसर पर अजय राय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वादा किया था कि जब वह सत्ता में आएंगे तब आउटसोर्स खत्म कर सारे कर्मियों को नियमित नियुक्ति देंगे; मगर उनका वादा अभी तक दूर-दूर तक पूरा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

17 सितंबर के बाद मुख्यमंत्री आवास का घेराव की तैयारी शुरू कर दी जाएगी और इसकी तिथि की घोषणा शीघ्र की जाएगी। अजय राय ने कहा कि निगम के अन्दर बैठे हुए अधिकारी सुनियोजित सिंडिकेट बनाकर कर्मियों का शोषण कर रहे हैं और उनके मानदेय का भुगतान से लेकर करोड़ों के एरियर घोटाला किया है जिसका पर्दाफाश श्रमिक संघ जल्द करेगा।

इस अवसर पर अजय राय ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमेशा अपना जान जोखिम में डालकर विद्युत कर्मी अपनी सेवा निगम को देते आए हैं; बावजूद उनके ऊपर कोई ध्यान देने के बजाय उनका शोषण बदस्तूर जारी है। उन्होंने कहा कि एक को राज्य सरकार होमगार्ड पारा टीचर मामले में कई महत्वपूर्ण निर्णय ली है उसी तर्ज पर हेमंत सोरेन सरकार विद्युत कर्मियों का भी मानदेय तय करे; अन्यथा श्रमिक संघ चुपचाप नहीं बैठेगी।

बैठक में निम्न निर्णय लिए गए जो इस प्रकार है:

आउटसोर्स व्यवस्था खत्म कर उर्जा निगम पुरानी व्यवस्था करे, होमगार्ड के तर्ज पर मानदेय 1000 रुपए से ऊपर अनुभव के आधार पर चार वर्गों में तय हो, नियमित नियुक्ति में प्राथमिकता तय हो,10 वर्ष से ऊपर सेवा देने वाले कर्मियों का नियमित नियुक्ति हो,सभी सप्लाई एवम ट्रांसमिशन जोन में हुए एरियर घोटाले की जांच हो और जहां एरिया नहीं दिया गया है वहां पर उसका भुगतान सुनिश्चित हो यह मांग श्रमिक संघ की ओर से रखी गई है।

आज की आमसभा की बैठक में संगठन का चुनाव किया गया जिसमें सब समिति से चुनाव किया गया जिसके तहत निम्न पदाधिकारी चुने गए:

अध्यक्ष सरफराज आलम, उपाध्यक्ष रोहित कुमार वर्मा, सचिव विजय शर्मा, कोषाध्यक्ष अमित मिश्रा, संगठन मंत्री पवन शर्मा, सह-सचिव मोहम्मद मेहताब चुने गए। साथ में मुकेश साहू, अमित कुमार, राजेश रवानी, कार्यकारिणी में विजय कुमार यादव, सरफराज आलम, उदय कुमार मिश्रा, सोनू सुमन, अनवर अंसारी, अरविंद साहू, पवन कुमार शर्मा, पंकज सिंह, विजय शर्मा, दीपक कुमार विश्वकर्मा, संतोष कुमार वर्मा, समीर मलिक, अरविंद वर्मा, ज्ञानी कुमार, गणेश महतो, सुभाष कुमार, सद्दाम अंसारी, मोहम्मद महताब, सुजीत कुमार, रवि कुमार पासवान, पवन कुमार, चंदन कुमार, मो. कलीम, सोनू कुमार, प्रकाश कुमार पंडित, सुजीत कुमार, पंकज यादव, राकेश रंजन, हरि हाजरा आदि बनाए गए।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *