प्रेसर बम ब्लास्ट मामले में गावां थाना में प्राथमिकी दर्ज

0

Last Updated on September 9, 2024 by Gopi Krishna Verma

गावां। थाना क्षेत्र के गदर जंगल में प्रेसर बम ब्लास्ट मामले में गावां थाना में 92/24 धारा 125/288/291 के तहत अंकित मनीज प्राधी उम्र 35 वर्ष पिता लायत प्राधि ग्राम दादोहरी, तहसील विजयरधवगढ़, जिला कटनी, राज्य मध्य प्रदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है।

बता दें कि थाना क्षेत्र के गदर पावर ग्रिड से एक किलोमीटर अंदर जंगल में प्रेशर बम विस्फोट से पिता व पुत्र घायल हो गए। घायल की पहचान मध्यप्रदेश के कटनी निवासी मजीद राठौर 52 वर्ष व पुत्र अजिद 2 वर्ष के रूप में हुई है। गदर पावर ग्रिड से दक्षिण एक किलो मीटर दूर जंगल में दो-तीन दिनों से कुछ गुलगुलिया परिवार रह रहा था। परिवार के सदस्य दिन भर क्षेत्र में घूम-घूमकर जड़ी-बूटी, तेल, दवा आदि बेचते थे। रात में वे लोग जंगली रास्ते में सूअर मारने के लिए प्रेशर बम रख देते थे।शनिवार की रात भी प्रेशर बम जगह जगह लगा दिया गया था। सुबह में बम हटाकर झोपड़ी में रख दिया था।मजीद की पत्नी कुछ सामान लाने माल्डा गयी थी। इसी बीच झोपड़ी के अंदर थैला में रखा प्रेशर बम ब्लास्ट कर गया।

घटना में पिता व पुत्र दोनों घायल हो गए, बम की आवाज पांच किमी तक सुनी गई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ लोग घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गावां भेजा। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए रेफरकर दिया गया। गदर के पूर्व मुखिया ब्रहादेव शर्मा ने कहा कि स्थल पर पहुंचे तो देखा कि पिता व पुत्र जमीन पर घायल पड़े हुए है।गावां के जंगलों में काफी संख्या में जंगली सुअर पाये जाते हैं।इनका वजन 50 से 80 किलो तक होता है। रात सूअर झुंड में जंगल से बाहर खेतों में लगे फसलों को खाने के लिए आते हैं। सुदूर क्षेत्रों में मक्का-महुआ आदि की खेती करने वाले किसान मचान बनाकर रात में अपने खेतों की रखवाली करते हैं।

सूअरों का शिकार करने वाले लोग अक्सर उनके रास्ते में प्रेशर बम रख देते हैं। बताया जाता है कि इसके निर्माण में बारूद के अलावा एक अन्य केमिकल का प्रयोग होता है, जिससे सूअर आकर्षित होते हैं। सूअर उसे खाने के लिए जैसे ही मुंह से दबाता है, वह विस्फोट कर जाता। घायल होने के बाद लोग सूअर का शिकार कर उसका मांस को आसपास बेच देते हैं। पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है। गावां थाना प्रभारी महेश चंद्र ने कहा कि मामले में कांड अंकित करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *