नवडीहा में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक सम्पन्न
Last Updated on July 24, 2023 by dahadindia
नवडीहा। मुहर्रम को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर नवडीहा ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सीओ द्वारिका बैठा ने भाग लिया। सीओ ने कहा कि मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है। किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें। धार्मिक स्थल अलावे कहीं लाउडस्पीकर व डीजे नहीं बजेगा। ओपी प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि आपसी सद्भाव के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की। मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी। उपद्रव फैलाने वाले लोगों की सूचना पुलिस को दें। बिना लाइसेंस ताजिया बनाने की अनुमति नहीं होगी। मौके मुस्लिम अंसारी, सैफउद्दीन अंसारी, धनेश्वर प्रसाद वर्मा, प्रवीण कुमार, गफुर अंसारी, राजेन्द्र यादव, दाउद अंसारी, जाकीर अंसारी, उमाशंकर राम, हनीफ अंसारी, सिताराम राय, गोविन्द मंडल, गोविन्द वर्मा, विनय कुमार वर्मा, प्रेमचन्द मंडल, बालेश्वर मंडल, शिवचरण मंडल, महेन्द्र राय, श्यामदेव राय, बासुदेव राय, अजीत राय आदी मौजूद थे।