एयरटेल पेमेंट्स बैंक ने मृतक के आश्रितों को दिया दो लाख का चेक
Last Updated on September 13, 2024 by Gopi Krishna Verma
बिरनी। प्रखंड के माखमरगो पंचायत अंतर्गत गिधाटांड़ निवासी मृतक की पत्नी मो. रेखा देवी को एयरटेल पेमेंट्स बैंक की ओर से शक्रवार को दो लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार बता दें कि कालेश्वर पासवान का निधन बीते माह 14 फरवरी को सरस्वती पूजा के दिन कटरियाटांड मोड़ से हरिहरपुर जाने के दौरान बाइक से सड़क दुर्घटना हो जाने मौत हो गई थी।
मृतक एयरटेल पेमेंट्स बैंक का सक्रिय ग्राहक था। एयरटेल पेमेंट्स बैंक अपने वैसे सभी ग्राहकों को निःशुल्क दुर्घटना बीमा प्रदान करती है जो हर महीने कम से कम एक लेन देन करते हैं । दुर्घटना के बाद इसकी जानकारी एयरटेल पेमेंट्स बैंक के अधिकारियों को दी गई थी।
मौके पर एयरटेल पेमेंट बैंक के जोनल मैनेजर मनीष कुमार, जोनल टेरिटरी मैनेजर सूरज कुमार, डिस्ट्रीब्यूटर विपुल कुमार, फील्ड एक्जीक्यूटिव सुरेंद्र कुमार पंडित, चितरंजन सिंह उपस्थित थे।