पैगम्बर मोहम्मद के जन्मदिन पर शांति से मनाएं त्योहार: जिला प्रशासन
Last Updated on September 14, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले में मोहम्मद साहब के जन्मदिवस जुलूस ए मोहमद्दिया को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन ने शनिवार को बैठक की। मुस्लिम समुदाय का पर्व शांति के साथ हो, इसके प्रयास में पूरा प्रशासन महकमा तैयारी में जुटा हुआ है।
शनिवार को एसडीएम श्रीकांत यशवंत, एसडीपीओ बिनोद रवानी, बेंगाबाद बीडीओ और कार्यपालक दंडाधिकारी ने बैठक किया। इस दौरान बैठक में मुस्लिम समुदाय के कई लोगो ने हिस्सा लिया। पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इसे लेकर खास चर्चा किया गया। और कहा गया की थाना स्तर पर भी बैठक कर हर विवाद को खत्म कर लेना है। जिसे पर्व के रंग में भंग न पड़े। इस दौरान एसडीएम श्रीकांत यशवंत ने कहा की किसी सूरत में युवाओं द्वारा बाइक जुलुश निकालने नही निकालने की बात कही गई। एसडीएम ने कहा की डीजे साउंड सिस्टम का भी इस्तेमाल नहीं होगा। और जिला प्रशासन के निर्देश के बाद डीजे साउंड सिस्टम का इस्तेमाल हुआ, तो कारवाई तय है।
कहा गया की दूसरे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले नारे का भी इस्तेमाल पर पाबंदी होगी। जबकि तय रूट से ही जुलुस ए मोहम्मदिया निकाला जाना है। रूट में भी कोई बदलाव से मुस्लिम समुदाय के लोगो ने इंकार किया है।
इधर बैठक में नगर थाना प्रभारी शैलेश प्रसाद, मुफ्फसिल थाना प्रभारी शैलेश किशोर महतो समेत कई मौजूद थे।