मुहर्रम को ले शीघ्र शांति समिति की बैठक करें सीओ व थाना प्रभारी: डीसी

0

Last Updated on July 26, 2023 by Gopi Krishna Verma

बुधवार को शांति समिति की बैठक में डीसी, एसपी व अन्य पदाधिकारी

गिरिडीह। बुधवार को गिरिडीह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान जिले के विभिन्न अनुमंडलों से आए शांति समिति के लोगों ने भाग लिया। बैठक के दौरान उन्होंने उपायुक्त को शांति के साथ पर्व मनाने को लेकर आश्वस्त भी कराया। इस दौरान शांति समिति के लोगों द्वारा साफ सफाई, पेय जल एवं बिजली व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर भी चर्चा किया गया।

जहां शांति समिति की बैठक नहीं वहां शीघ्र करें: डीसी

बैठक को संबोधित करते हुए गिरिडीह उपायुक्त ने कहा की जिले के जिन जगहों पर शांति समिति की बैठक नहीं हुई है, वहां के अनुमंडल पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी शांति समिति की बैठक शीघ्र करा लें। वहीं सभी अनुमंडल पदाधिकारी को अपने क्षेत्र के सामाजिक समरसता को बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही सभी संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, अनुमंडल पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी उस पथ का भौतिक निरीक्षण एवं सत्यापन कर लें।

सोशल मीडिया पर रहेगी पैनी नजर: एसपी

पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा कि ऐसे सभी स्थान जो कि संवेदनशील हैं, वहां पर विशेष निगरानी रखनी है। रूट पुराना ही रहे इस पर भी विशेष ध्यान रखना है। फेसबुक व्हाट्सएप समेत सभी सोशल मीडिया का मॉनिटरिंग करना है। सभी थाना प्रभारी एवं संबंधित पुलिस पदाधिकारी इसके लिए सोशल मीडिया ग्रुप एडमिन के साथ एक बैठक कर लें और किसी प्रकार का भी भ्रामक खबर न फैले इस पर विशेष ध्यान देना साथ ही सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों को फैलाने वाले पर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। जुलूस के दौरान आग का खेल, एयरगन आदि के प्रदर्शन पर रोक रहेगा।

बैठक में उपस्थित संबंधित प्रखंडों के सीओ, थाना प्रभारी व अन्य

असामाजिक तत्वों पर 107 के तहत की जा रही कार्रवाई: एसडीएम

इस दौरान सभी अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि उनके क्षेत्र में असामाजिक तत्वों के विरुद्ध 107 की कार्यवाही की जा रही है एवं विधि व्यवस्था की निगरानी रखी जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शांति समिति की बैठक भी थाना स्तरीय कर ली जा रही है।

बैठक में कौन-कौन थे उपस्थित:

बैठक में उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी सहित अन्य कई संबंधित पदाधिकारी एवं गणमान्य व बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *