झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर डीडीसी ने किया बैठक
Last Updated on September 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
एक नज़र:
- झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न।
- उप विकास आयुक्त ने परीक्षा के सफल संचालन व कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
- दिनांक 21.09.24 तथा दिनांक 22.09.24 को पूर्वाहन 08:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तीन पालियों में जिला मुख्यालय स्तिथ 19 तथा प्रखंड मुख्यालय स्तिथ 03 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जायेगा।
गिरिडीह। झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के सफल क्रियान्वयन व संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त स्मृता कुमारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त ने बताया कि दिनांक 21.09.24 तथा दिनांक 22.09.24 को पूर्वाहन 08:30 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक तीन पालियों में जिला मुख्यालय स्तिथ 19 तथा प्रखंड मुख्यालय स्तिथ 03 परीक्षा केंद्रों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली 08:30 से 10:30 बजे, द्वितीय पाली 11:30 से 01:30 बजे तथा तृतीय पाली 03:00 बजे से 05:00 बजे तक संचालित होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि उक्त परीक्षा का संचालन बिना किसी अवरोध/बाधा के पूर्ण पारदर्शिता तथा उच्च विश्वनीयता को बनाए रखते हुए कदाचार मुक्त संपन्न कराने को लेकर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। सभी परीक्षा केन्द्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दण्डाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
बैठक में उन्होंने बताया कि झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए गिरिडीह जिला अंतर्गत कुल 22 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। सभी परीक्षा केंद्रों में शांति एवम विधि व्यवस्था के साथ साथ कदाचार मुक्त व स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु केंद्राधीक्षक, केंद्र ऑब्जर्वर, स्टैटिक दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी आदि की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। इसके साथ ही जिला स्तर पर अस्थाई नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जायेगा, जो समाहरणालय भवन से संचालित होगा। जिला नियंत्रण कक्ष, गिरिडीह का दूरभाष संख्या:- 06532_228829/9693143157 हैं।
परीक्षा के सफल संचालन हेतु श्रीकांत या विस्पुते, अनुमंडल पदाधिकारी गिरिडीह को पूरे जिले में विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। साथ ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के सफल संचालन हेतु गुलाम समदानी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित किया गया है। इसके अलावा सिविल सर्जन गिरिडीह को परीक्षा के दिन सभी परीक्षा केंद्र के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर प्राथमिक चिकित्सा हेतु मेडिकल टीम की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।
परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाइल फोन, डिजिटल वॉच, इयरफोन, डिजिटल डायरी, कैलकुलेटर, पेजर, गैजेट्स, तथा लॉग बुक, पुस्तक, नोट बुक, बैग आदि अपने साथ परीक्षा हॉल में रखना वर्जित है। इसके अलावा केंद्राधीक्षक को निर्देश दिया गया कि केंद्राधीक्षक सुव्यवस्थित व सुचारू रूप से परीक्षा आयोजन के उत्तरदायी होंगे।
परीक्षा तिथि से 01 दिन पूर्व परीक्षा केंद्र की साफ सफाई, पीने का पानी, प्रकाश तथा पुरुष और महिला परीक्षार्थियों हेतु अलग अलग स्वच्छ शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया जाय।
बैठक में अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला नजारत उप समाहर्ता, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, गिरिडीह जिला के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।