पंचबा के सलैया में ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रो. विनिता के आग्रह पर रास सांसद वाजपेयी ने रेल मंत्री को लिखा पत्र
Last Updated on September 18, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। गिरिडीह रांची न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस और हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के पचंबा के सलैया स्टेशन में ठहराव को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व रास सासंद डॉ लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने रेल मंत्री को पत्र लिखा है।
यह पत्र उन्होंने भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. विनीता कुमारी के आग्रह पर लिखा है। जिसमें वाजपेयी ने कहा कि उन्हें प्रो विनीता ने पत्र प्रेषित कर अवगत कराते हुए कहा है कि न्यू गिरिडीह से कोडरमा के बीच सबसे ज्यादा यात्रियों का आवागमन सलैया स्टेशन से होता है।
सलैया स्टेशन से 30 गांव के लोग जुड़ते है और यह सड़क मार्ग से रेल मार्ग को सीधा जोड़नेवाला सेंटर प्वाइंट है। वहीं हटिया इंटरसिटी एक्सप्रेस 13513-13514 का ठहराव भी सलैया स्टेशन पर करने का आग्रह नागरिकों की ओर से किया है। कहा कि दोनो ट्रेनों के सलैया स्टेशन पर ठहराव अनुमति होने से कोडरमा और न्यू गिरिडीह के बीच यात्रा करनेवाले लाभान्वित होंगे।
वाजपेयी ने दोनो ट्रेनों के ठहराव होने से जनता पीएम नरेंद्र मोदी एवं भारत सरकार के प्रति आभारी रहेगी। बता दें कि सलैया स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर इसी महीने प्रो. विनीता कुमारी के नेतृत्व में नागरिकों ने सलैया स्टेशन पर धरना भी दिया था।