मंईया सम्मान योजना में पैसे लेने और मांगने के मामले की टीम ने की जांच, दो महिलाओं ने पैसे मांगने की कही बात
Last Updated on September 20, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। गावां मुस्लिम टोला में मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत मिले एक हजार रुपए और फॉर्म भरने के नाम पर आंगनबाड़ी के दो सेविका गुलशन आरा और संयुक्ता देवी पर सात सौ रुपए लेने और पांच सौ रुपया मांगने का आरोप मामले की गठित टीम ने की जांच।
जांच के दौरान महिला पर्यवेक्षिका उमा ठाकुर के सामने सेविका गुलशन आरा पर दो महिलाओं ने पैसे मांगने और फॉर्म भरने में कोताही बरतने का आरोप लगाई। महिला रूकसाना खातून ने रोते हुए अपनी आप बीती बताई की फॉर्म ऑनलाइन करने के सवाल पर सेविका गुलशन आरा के द्वारा दुर्व्यवहार किया गया।
वहीं गुलशन आरा ने जवाब देते हुए कहा कि और भी महिलाओं का फॉर्म भरें हैं; लेकिन कोई किसी प्रकार का आरोप नहीं लगाई है। जो भी आरोप लगाए गए हैं सारा गलत है। वहीं दूसरी महिला भी गुलशन आरा पर पैसे मांगने का आरोप लगाई। जवाब में गुलशन आरा ने मजाक में मिठाई खाने के नाम पर पैसे मांगने की बात कही।
दूसरी सेविका संयुक्ता देवी पर सात सौ रुपए लेने का आरोप लगाने वाली महिला ने महिला प्रवेक्षिका के सामने पैसे नहीं लेने की बात कही। महिला पर्यवेक्षिका उमा ठाकुर ने बताई की पीड़ित महिला काफी दुखी और पैसे की तंगी से गुजर रही है। पीड़ित महिला से सेविका ने पैसे की मांग की थी; लेकिन उन्होंने पैसे नहीं दी। दूसरी पीड़ित महिला से दो सौ रुपए की मांग किया गया था; लेकिन दूसरी महिला ने भी पैसे नहीं दी। महिला पर्यवेक्षिका उमा ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के फॉर्म भरने में पैसे की मांग करना सरासर ग़लत है। मामले को लेकर दोनों पक्षों को समझा दिया गया कि किसी प्रकार का विवाद न करें। सभी मिल जुलकर रहे हैं।
इधर सीओ अविनाश रंजन ने कहा कि टीम द्वारा जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही यदि कोई दोषी पाए जाते हैं तो कार्रवाई किया जायेगा।