विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका का डीसी ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन
Last Updated on September 23, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। सोमवार को झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह के द्वारा नया समाहरणालय परिषर में उपायुक्त के समक्ष विशाल धरना आयोजित किया गया। वहीं धरना में सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका उपस्थित थे।
बताया गया कि चार सूत्री मांगों को लेकर चलाया गया इसके पूर्व जिला शाखा गिरिडीह ने तीन दिनों तक काला बिल्ला एवं रैली प्रदर्शन कर अपनी मांगों प्रचारित किया। वही मांगों में मुख्य रूप से न्यूनतम मजदूरी के आधार पर मानदेय भुगतान पर्यवेक्षिका के पद पर शत प्रतिशत प्रोन्नति अनुकंपा, पीएफ, बीमा के साथ पेंशन लागू होने तक सहायता को 10 लाख एवं सेविका को 20 लाख सेवानिवृत्ति पश्चात भुगतान करने की मांग किया गया।
धरना का नेतृत्व अंशुल लता स्वरूप जिला मंत्री तनुजा कुमारी, सभा अध्यक्ष सितारा प्रवीण, सितारा बनो, पिंकी कुमारी, वर्षा कुमारी आदि ने किया।