बेंगाबाद: शांति समिति की बैठक में शांति पूर्वक दुर्गा पूजा मनाने की अपील
Last Updated on September 29, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। ज़िले के बेंगाबाद थाना परिसर में अगामी होने वाले दुर्गा पुजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जहां पर पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधि व पुजा समिति के लोग उपस्थित हुए। जिसकी अध्यक्षता बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने किया।
मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे बेंगाबाद अंचलाधिकारी प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि यह पुजा आपसी सौहार्द के साथ मिलजुल कर यह पर्व मनाए। पूजा के लिए सरकार के द्वारा कुछ गाइडलाइन दिए गए हैं की माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार इस दुर्गा पुजा में डीजे बाजा पर पुर्ण रुप से प्रतिबंध लगा हुआ है। खुला में मांस बिक्री नहीं करना है पर्दाडाल कर रखना है।
पुलिस इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने कहा की सभी पुजा पंडालों में महिला व पुरुष दोनों का अलग-अलग आगमन व प्रस्थान का गेट बनाना है और सभी पुजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। साथ ही शराब बेचने व पीने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
बेंगाबाद थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा की सभी पुजा समिति के लोग अपने दस-दस वॉलेंटियर बनाएं और सभी को एक कलर का जर्सी दें जो पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं की निगरानी करेंगे साथ ही सभी पंडालों में पुजा समिति, वॉलेंटियर, डीसी, एसपी व थाना प्रभारी के नंबर एक बोर्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में लिखकर पंडालों में टांगने का निर्देश दिए हैं जिससे को दूर से ही नजर पड़ें।
उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी किसी तरह की कोई परेशानी हो तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें पुलिस प्रशासन आप सभी के सेवा में तैयार हैं।
मौके पर मुख्य रूप से बेंगाबाद मुखिया विजय सिंह, चंद्रकांत मंडल, रामलाल मंडल, राजेंद्र मंडल, इंद्रलाल वर्मा, दिनेश वर्मा, रीतलाल वर्मा, शिबु मुर्मु, मनोज मंडल, प्रवीण राम, सुरेंद्र लाल, हेमराज साव, महेंद्र चौधरी, सिद्धिक अंसारी, मनीष साव, गोविंद यादव समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।