जिप सदस्य ने तीन योजनाओं का किया शिलान्यास
Last Updated on September 30, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। सोमवार को गावां भाग संख्या एक के ज़िला परिषद सदस्या नाजिया ख़ातून ने अपने क्षेत्र में तीन योजनाओं का किया शिलान्यास किया। जिसमें निमाडीह में बालेश्वर यादव घर से छठ घाट तक पिसीसी का निर्माण, निमाडीह पंचायत के ग्राम चरकी आरईओ सड़क से क़ब्रिस्तान तक पीसीसी पथ का निर्माण वजमडार पंचायत के डाढो में कैलाश तुरी घर से कोली मारण नाला तक नाली का निर्माण का शिलान्यास शामिल हैं।
मौके पर कार्यक्रम में जेएमएम ज़िला उपाध्यक्ष इमरान अंसारी, सब्दर अली, अल्लाउदीन अंसारी, बालेश्वर यादव, नरेश यादव, राजन यादव, अर्जुन राय, महेन्द्र दास के साथ दर्जनों महिला पुरुष शामिल थे।
ज़िला परिषद सदस्य नाजिया ख़ातून ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि की जितना ज़्यादा-से-ज़्यादा हो जनता के विकास कार्यों को धरातल पर उतारे। इस से पहले भी उनके पति इमरान अंसारी ज़िला परिषद थे और जनता के लिए काम किया। उन्ही के कामों का फल उसे मिला जो वे उनसे भी बढ़चढ़ कर वोट लाई। कहा कि जनता को वे विश्वास दिलाना चाहती है कि लोगों की समस्या का वे निदान करेंगी।