प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी का पेसराटांड़ मैदान, बेंगाबाद में हुआ आयोजन

0

Last Updated on September 30, 2024 by Gopi Krishna Verma

गिरिडीह। प्रमंडल स्तरीय किसान मेला सह कृषि प्रदर्शनी 2024 का आयोजन पेसराटांड़ मैदान, बंगाबाद गिरिडीह में आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि महिला बाल विकास व सामाजिक सुरक्षा विभाग, बेबी देवी, माननीय राज्यसभा सांसद सरफराज अहमद, माननीय विधायक, गांडेय कल्पना मुर्मू सोरेन, माननीय विधायक, गिरिडीह, सुदिव्य कुमार सोनू, उपायुक्त गिरिडीह, नमन प्रियेश लकड़ा, कृषि निदेशक झारखंड, डॉ कुमार ताराचंद, संयुक्त निदेशक रसायन कृषि निदेशालय झारखंड, अशोक कुमार सिंह, उपनिदेशक योजना कृषि निदेशालय झारखंड असीम रंजन एक्का, संयुक्त कृषि निदेशक उत्तरी छोटा नागपुर परीक्षित हजारीबाग एवं हजारीबाग प्रमंडल के जिले बोकारो, धनबाद, रामगढ़, चतरा, कोडरमा, हजारीबाग एवं गिरिडीह सहित कृषि संबंध विभाग प्रगतिशील किसान प्रगति कृषक उत्पादक संगठन के साथ-साथ लगभग 5 से 7000 कृषकों द्वारा भाग लिया गया।

मेले में परिसंपत्तियों के वितरण के तहत कृषि विभाग द्वारा खाद्य एवं पोषण सुरक्षा योजना के तहत रोटावेटर पंप सेट प्रेयर सॉइल हेल्थ कार्ड झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत कृषकों को दी गई।

भूमि संरक्षण विभाग द्वारा पंपसेट का वितरण, उद्यान विभाग द्वारा चेंबर ऑफ कॉमर्स फार्म प्रमाण पत्र, 10 गाय एवं दो गाय की योजना, पशुपालन विभाग द्वारा बत्तख चूजा वितरण की योजना, मत्स्य पालन विभाग द्वारा लघु फिश फीड मिल, मछली बिक्री केंद्र 4 मीटर व्यास एवं 1 मीटर ऊंचाई के 25 टैंक वाले बायोफ्लॉक की स्थापना डीजल डायग्नोस्टिक एंड यूटिलिटी क्वालिटी टेस्टिंग लैब की बॉक्स के साथ तीन पहिया वाहन पांच मेट्रिक टन सोलर कोल्ड रूम तथा जिला सहकारिता विभाग द्वारा शोबनपुर पैक्स पीटर दिया गया।

उद्यान विभाग द्वारा संरक्षित फूल की खेती कट रही सब्जी उत्पादन इकाई का वितरण मंच के माध्यम से कल 60 शिक्षकों के बीच किया गया। इसके साथ-साथ किसानों द्वारा उत्पादित फसल फल फूल एवं सब्जी का प्रदर्शन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट आदर्श लाने वाले कृषकों को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके अलावा सर जे सी बोस विश्वविद्यालय, गिरिडीह जिला अंतर्गत बाउंड्री वॉल ऑफ गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज तथा महिला महाविद्यालय, बेंगाबाद के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *