पूजा समिति के सदस्यों और डीजे संचालकों के साथ गावां में हुई बैठक
Last Updated on October 4, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना के सभागार में शुक्रवार की दोपहर दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ महेंद्र रविदास ने किया व संचालन थाना प्रभारी महेश चंद्र ने किया।
बैठक में मुख्य रूप दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्षों व डीजे संचालकों के साथ की गई। बैठक में आए पूजा समिति के अध्यक्षों से पूजा व मेला में विधि व्यवस्था और विसर्जन को लेकर विस्तार से चर्चा किया गया। साथ पूजा समिति के अध्यक्षों ने पूजा में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन से सहयोग की मांग की भी है। वहीं सभी डीजे संचालकों को सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने का सख्त निर्देश दिया गया।
बीडीओ व थाना प्रभारी ने सभी त्यौहार शांति माहौल में मनाने की अपील कि। उन्होंने कहा कि पूजा और मेला में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो तो तुरंत संपर्क कर सूचना देने को कहा, पूजा में हुडदंग फैलाने वाले लोगों को किसी भी सूरत में नहीं बख्शा जाएगा।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, ललित पांडेय, बीपीएम प्रमोद बरनवाल, दिनेश पांडेय, पप्पू कुमार, तिनूपाल, कमलेश कुमार, बबलू सिंह, विनोद मालाकार, ठाकुर भवानी सिंह, धीरज सिंह, अभिनंद विश्वकर्मा समेत कई उपस्थित थे।