छोटे भाई के गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट मामले में बड़ा भाई गिरफ्तार

0

Last Updated on July 28, 2023 by Gopi Krishna Verma

आरोपी महेंद्र

बिरनी। प्रखंड़ के बरमसिया पंचायत अंतर्गत टाटो में बड़े भाई द्वारा छोटे भाई की गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीटने के कारण गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया। मामले में बिरनी पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। टाटो निवासी पुनीत प्रसाद वर्मा ने बताया कि बीते 9 अप्रैल को अपना बकाया 1.5 लाख रुपए अपने बड़े भाई महेंद्र प्रसाद वर्मा से मांगने गया तो वह टाल मटोल करने लगा। जब उन्हें याद दिलाया कि घर की ढ़लाई के समय उधार के रूप में लिया था। इससे आरोपी थोड़े ही देर में आगबबूला हो गया कहने लगा कोई उधारी नहीं जानते हैं और मार- पीट पर उतर गया। वह अपना बेटा मदन कुमार एवं पत्नी लीलावती देवी के साथ मिलकर मारपीट करने लगा। हो-हल्ला सुनकर पीड़ित की पत्नी अनिता देवी बीच-बचाव के लिए आई तो उसे भी बाल खिंचते हुए पटक दिया एवं गर्भवती के पेट में लात से मारने लगा।
घटना के तुरंत बाद पत्नी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी लाया। जहां से चिकित्सकों ने उसे चैताडीह रेफर कर दिया। वहां डॉक्टरों ने इलाज के बाद कहा कि बच्चे का गर्भपात हो गया है।

पूर्व में डकैती का केस:
जानकारी के अनुसार महेंद्र प्रसाद वर्मा अपने 4 भाइयों में सबसे बड़े है। सभी मजदूरी का काम करते हैं। महेंद्र सूरत में रहता है। महेंद्र डकैती के मुकदमे में पहले भी 3 बार जेल जा चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि सूरत में वह कपड़ा दुकान से चोरी कर 1.25 करोड़ रूपए लेकर फरार हो गया था।
मारपीट के कई मामले:
ग्रामीणों ने बताया कि वह चोरी डकैती कर करोड़ों की सम्पति इकठ्ठा कर लिया है। गांव में दबंगई कर कई लोगों के साथ मारपीट भी कर चुका है। कई मामलों में प्राथमिकी भी दर्ज है। वह दबंगई एवं डकैती कर सुरत एवं बरमसिया में तीन मंजिला मकान बना लिया है।

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *