धरवे नावाडीह में वज्रपात से दो बच्चे की मौत, परिजनों की विलाप से माहौल हुआ गमगीन
Last Updated on October 8, 2024 by Gopi Krishna Verma
गावां। थाना क्षेत्र के धरवे नावाडीह के सिमनवा में मंगलवार की दोपहर एक बजे हल्की बारिश में हुए वज्रपात में अखिलेश यादव के नौ वर्षीय पुत्र विराज कुमार और रामप्रसाद यादव के बारह वर्षीय पुत्र सोनू कुमार चपेट में आ कर आचेत हो गए।
घटना के बाद परिजन आनन-फानन में दो बच्चों को अचेत अवस्था में पिक वाहन से लेकर गावां सीएचसी पहुंचें जहां पर डॉक्टर महेश्वरम और डॉक्टर हबीबुल्लाह खान ने जांच के उपरांत दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिए।
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे हो रहे बारिश से बचने के लिए बरगद पेड़ के नीचे रुके थे, इसी दौरान अचानक वज्रपात हो गया और दोनों बच्चे चपेट में आ गए।
मौके पर पूर्व विधायक राजकुमार यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, जिप सदस्य पवन चौधरी, कांग्रेस यादव, अशोक यादव, सकलदेव यादव ने पहुंच कर परिजनों को ढाढस बंधाया।