वेव इंटरनेशनल स्कूल में छात्र परिषद् चुनाव संपन्न
Last Updated on July 28, 2023 by Gopi Krishna Verma
सियाटांड़। शुक्रवार का दिन जमुआ के सियाटांड़ अवस्थित वेव इंटरनेशनल स्कूल के लिए ख़ास रहा। बच्चों में कुशल नेतृत्व क्षमता को विकसित करने एवं स्कूल के शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में छात्रों के सहयोग से विद्यालय को और बेहतर बनाए के उद्देश्य से लोकतांत्रिक तरीके से छात्र परिषद् का चुनाव कराया गया।
परिषद् चुनाव में ढ़ाई सौ छात्रों ने लिया भाग:
चुनाव में विद्यालय के लगभग ढ़ाई सौ से अधिक छात्र -छात्राओं ने भाग लिया। परिषद् में विभिन्न पदों जैसे हेड बॉय, हेड गर्ल, स्पोर्ट्स कैप्टन, पेरेंट्स रिप्रेजेंटेटिव, हाउस कैप्टन इत्यादि पदों के लिए आवेदन मांगे गए। परिषद् चुनाव के लिए कड़ी प्रक्रिया अपनायी गई। सबसे पहले सभी विद्यार्थियों का एक लिखित साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया गया। टेस्ट में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को ही छात्र परिषद् के लिए नांमांकित किया गया। नामांकित छात्रों में कम्पटीशन की भावना लाना हेतु, उन्हें कैंपेनिंग का अवसर प्रदान किया गया ताकि वे विद्यालय को अपनी योग्यता से परिचित करवा सके। सभी नामंकित छात्र -छात्राओं ने कैंपेनिंग में बढ़-चढ़ कर भाग लिया। आज विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के देख-रेख में गुप्त तरीके से मतदान कराया गया। जिसमें विद्यालय के कक्षा छठी से दसवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया। छात्र परिषद् की रूप रेखा बनाने से लेकर चुनाव कराने तक की प्रक्रिया विद्यालय प्राचार्य सूरज कुमार लाला के देख-रेख में की गई।
चुनाव से विद्यार्थियों में होगा बेहतर नेतृत्व क्षमता का विकास:
विद्यालय निर्देशक कृष्णा सिंह ने चुनाव को व्यवस्थित तरीके से कराने के लिए सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं की तारीफ़ की। उन्होंने कहा की छात्र परिषद् के माध्यम से हम बच्चों को एक ऐसा मंच प्रदान करना चाहते हैं, जहाँ विद्यार्थी खुल कर अपनी बात रख सकें तथा अपने अंदर नेतृत्व क्षमता को विकसित कर सकें।
परिषद् चुनाव में निम्न कैंडिडेट हुए सेलेक्ट: