गिरिडीह: नवमी को माता के दर्शन को उमड़ी भीड़
Last Updated on October 12, 2024 by Gopi Krishna Verma
गिरिडीह। नवमी को लेकर शुक्रवार देर शाम को गिरिडीह ज़िले के मंदिरों में श्रद्धालुओं की उमड़ पड़ी। माता की दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए लोगों ने मंदिरों में माथा टेका ओर आशीर्वाद प्राप्त किया।
इधर शहरी क्षेत्र के विश्वान8 मंदिर बरगंडा ,आइसीआर रोड स्थित श्रीश्री आदि दुर्गा मंडप, अकादमी, स्टेशन रोड, बाभनटोली, कोलडीहा, मोहलीचुआं, बनियाडीह, बरगंडा सार्वजनिक दुर्गा मंडप, बरमसिया, शास्त्रीनगर, पुराना जेल परिसर दुर्गा मंडप, अलकापुरी सार्वजनिक दुर्गा मंडा, भंडारीडीह सार्वजनिक दुर्गा मंडा, बरमसिया, झरियागादी, पचंबा, आमबागान सहित शहरी व ग्रामीण क्षेत्र स्थित विभिन्न पंडालों व दुर्गा मंडपों में श्रद्धा भाव से मां की पूजा की गई। संध्या आरती में महिलाओं की काफी भीड़ उमड़ी।
इधर ग्रामीण क्षेत्र के बेंगाबाद, खुरचुट्टा, छाता मेला मोतीलेदा, नावडीहा, जमुआ, धनवार, गांडेय, लेदा, गादी, देवरी समेत सभी जगह पर पूजा अर्चना की जा रही है। वहीं शहरी क्षेत्र के सभी प्रतिमा का विसर्जन आज किया जाएगा। इधर बता दे बेंगाबाद प्रखंड़ के मोतीलेदा छाता मेला का आयोजन कल है।